Flipkart ने अपनी अगली Big Saving Days sale की घोषणा कर दी है, जो कि इस साल 6 अगस्त को शुरू होने वाली है। यह पांच दिवसीय सेल 10 अगस्त तक चलेगी, जिसमें आपको विभिन्न स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स व डील्स मिलने वाली हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने इस सेल के लिए Citibank और ICICI Bank के साथ साझेदारी की है, ताकि सेल के दौरान स्मार्टफोन खरीद पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ बैंक के ग्राहकों को दिया जा सके। इस सेल में जिन स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर पर डील्स मिलने वाली है, उसमें iPhone XR, Oppo Reno 2F, iPhone SE और Redmi K20 Pro जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। यही नहीं, इस सेल में आपको Motorola Razr foldable फोन पर भी 20,000 रुपये तक की जबरदस्त छूट मिलने वाली है।
Flipkart Big Saving Days sale में iPhone XR स्मार्टफोन 44,999 रुपये के साथ वेबसाइट पर खरीद के लिए लिस्ट किया जाएगा। आपको बता दें, भारत में स्मार्टफोन पर GST दर बढ़ने के बाद आईफोन एक्सआर के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये से बढ़कर 68,300 रुपये हो गई थी। जिससे साफ होता है कि फ्लिपकार्ट की इस सेल में आपको आईफोन एक्सआर स्मार्टफोन पर पूरे 23,000 रुपये की छूट प्राप्त होने वाली है, जो कि यकीनन किसी शानदार डील से कम नहीं है। स्मार्टफोन की कीमत में कटौती के साथ-साथ इस सेल में फ्लिपकार्ट कई बैंक्स डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर जैसे कई अलग ऑफर्स भी पेश करेगा। इन सब से संबंधित अधिकार जानकारी सेल लाइव होने के बाद ही सामने आ सकेगी।
Oppo Reno 2F स्मार्टफोन की कीमत में भी इस सेल में भारी कटौती की जाएगी, जिसमें 23,490 रुपये का स्मार्टफोन आपको महज 17,990 रुपये में प्राप्त होगा। यानी कि इस सेल में ओप्पो रेनो 2एफ स्मार्टफोन पर लगभग 5,500 रुपये की कटौती की जाएगी। iPhone SE 2020 स्मार्टफोन भी आपको इस सेल में 36,999 रुपये की कीमत में प्राप्त होगा, जिसकी कीमत 42,500 रुपये थी। ठीक इसी तरह Redmi K20 Pro के 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत इस सेल में 26,999 रुपये न होकर 22,999 रुपये तय की गई है। इसका मतलब है कि फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डे सेल में आपको रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन पर पूरे 4,000 रुपये की बचत होगी।